पुलिस ने किया अंग्रेजी शराब के धंधे का भंड़ाफोड़

रुद्रपुर। बीते दिनों पॉश कालौनी में चार लोगों के झुलसने की घटना की जांच करने गई पुलिस को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब हादसे वाले मकान में मौके से नकली अंग्रेजी-देसी और भारी मात्रा में कैमिकल के ड्रम मिले। इसके बाद पुलिस ने मकान स्वामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही सात लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अब पुलिस को झुलसे चार आरोपियों के ठीक होने का इंतजार है। बता दें कि शुक्रवार सुबह आग से झुलसे चार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछे जाने पर झुलसे लोगों ने बताया वह सुल्तानपुर पट्टी के खाना बनाने वाले कारीगर हैं। खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर रिसाव से लगी आग से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान स्वामी बलकार सिंह निवासी ग्रीन पार्क मकान नंबर डी-4 बिलासपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की बलकार सिंह ने शॉर्ट सर्किट से झुलसने की बात बताई। झुलसे लोगों और बलकार सिंह के अलग-अलग बयानों पर पुलिस ने शक के आधार पर पॉश कालोनी ग्रीन पार्क में दबिश दी। वहां का नजारा देख पुलिस हैरान रह गई। पुलिस ने कमरों से नकली व्हिस्की की बीस बोतल, अंग्रेजी शराब की 190 बोतल, देशी शराब की 737पांउच, शराब बनाने के उपकरण, 500 लीटर बोतलों के ढक्कन और 17 ड्रम कैमिकल बरामद कर कोतवाली ले आई। इसके बाद शुक्रवार को दारोगा पान सिंह की तहरीर पर मकान स्वामी बलकार सिंह, जगरूप सिंह निवासी नवाबगंज बरेली, सुखविंदर सिंह उर्फ शेट्टी निवासी कुआं खेड़ा बिजनौर,नरेश कुमार निवासी मंसूरपुर रामपुर यूपी,अविनाश कुमार निवासी बाजपुर, राहुल निवासी करणपुर कुंडा और प्रेमपाल सिंह निवासी मंसूरपुर रामपुर यूपी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मकान स्वामी बलकार सिंह को जेल भेज दिया। जबकि झुलसे लोगों के ठीक होने का इंतजार कर रही है। सीओ सदर अमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल पॉश कालोनी यूपी में आता है, पॉश कॉलोनी होने की वजह से गोरखधंधे का अभास नहीं हो पाया।