पुलिस ने कराया दो बालिकाओं का स्कूल में एडमिशन

चमोली। चमोली पुलिस ने ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत दो बालिकाओं का स्कूल में एडमिशन कराते हुए जहां उन्हें शिक्षा के मंदिर के पायदान पर पहुंचाया, वहीं बच्चों के चेहरे पर मुस्कान भी दी। बच्चों को भिक्षावृत्ति के दलदल से मुक्त कर शिक्षा की ओर अग्रसर करने हेतु प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत चमोली पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद चमोली में बाल भिक्षावृत्ति एवं मानव तस्करी के प्रति आम जनमानस को अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है। साथ ही ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है जो कि किन्हीं कारणों से स्कूल नहीं जा पाने के कारण शिक्षा से वंचित हैं। अभियान के तृतीय चरण में स्कूल एडमिशन के तहत गोपेश्वर क्षेत्र में चिन्हित दो बालिकाओें शीतल पुत्री अनिल, निवासी एनएच नया रुड़की रोड बिजली घर के पास जनकपुरी मुजफ्फरनगर यूपी हाल निवासी नया बस अड्डा जीरो बैंड गोपेश्वर और तनीषा (6) पुत्री-अनिल जिनका स्कूल में एडमिशन नहीं था पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने दोनों बालिकाओं के माता-पिता की काउंसलिंग करते हुए उन्हें बच्चों की शिक्षा के महत्व को समझाया एवं बच्चों से बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति करवाने पर कानूनी कार्रवाई की जानकारी दी। बच्चों के माता-पिता द्वारा विद्यालय में एडमिशन करवाने की सहमति दी गई और दोनों बालिकाओं का एडमिशन प्राथमिक विद्यालय कुण्ड में कराया गया। दोनों बालिकाओं को स्कूल बैग, शिक्षण सामग्री भी दी गई।


Exit mobile version