17/02/2024
पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों के साथ दो युवक किए गिरफ्तार
रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की अलग-अलग बाइकों पर आ रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनकी निशानदेही पर गन्ने के खेत से एक अन्य बाइक को भी बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दीपक पुत्र सुन्दर लाल निवासी ग्राम रसूलपुर तेलीवाला धनौरी थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार हाल ग्राम डाडापट्टी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, राशिद पुत्र कुर्बान निवासी ग्राम अकबरपुर कालसो थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि चोरी की तीन बाइकों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया है।