पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को कुछ ही घंटों के भीतर किया गिरफ्तार

बागेश्वर। अर्जुन कुमार देव निवासी मेहनरबूंगा ने थाना बागेश्वर में तहरीर दी कि 15 अगस्त को उनकी मोटर साइकिल (लाल रंग) संख्या- UK-02-A- 2716 मेहनरबूंगा छोटी पुलिया के बगल से चोरी हो गया है। इस सम्बन्ध में कोतवाली बागेश्वर में मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा विवेचना उपनिरीक्षक खुशवन्त सिंह के सुपुर्द की गयी। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए चोरी के अनावरण व आरोपियों की तलाश हेतु प्रभारी कोतवाली बागेश्वर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये और पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के उपरांत वाहन चैकिंग के दौरान महज कुछ ही घंटों में आरोपी प्रदीप कुमार (19 वर्ष) पुत्र स्व0 इन्द्र लाल निवासी मेहनरबूंगा, थाना व जिला बागेश्वर को चोरी किये गये वाहन के साथ गड़ियागांव की पुलिया पर गिरफ्तार किया गया। बरामद वाहन के आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। आरोपी को पुलिस टीम द्वारा 16 अगस्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस टीम का विवरण-
उपनिरीक्षक खुशवन्त सिंह
आरक्षी सन्तोष राठौर
आरक्षी अशोक पंवार