07/09/2021
पुलिस ने बरामद की अवैध रूप से रखी देशी शराब की 48 बोतलें
आरएनएस राजगढ़। राजगढ़ पुलिस को करियाना की दुकान से 4 पेटी यानि 48 बोतले अवैध देशी शराब पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है। उप पुलिस अधीक्षक भीष्म ठाकुर के अनुसार राजगढ़ पुलिस के एक दल से गुप्त सूचना के आधार पर गांव कटोगडा में करियाने की एक दुकान की तलाशी ली और तलाशी के दौरान पुलिस को करियाने की दुकान से 4 पेटी यानि 48 बोतल अवैध देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी छानबीन आरंभ कर दी है।