पुलिस को दी गोली चलने की झूठी सूचना

रुडकी। सोलानी नदी में खनन को लेकर कुंआखेड़ा के दो लोगों में विवाद हो गया। इनमें से एक ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके गोली चलने की झूठी सूचना दे दी। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस दोनों को पकडक़र ले आई। पुलिस दोनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर रही है। कुंआखेड़ा गांव के पास से होकर सोलानी नदी बहती है। इसमें लोग अक्सर खनन करते हैं। बुधवार शाम खनन को लेकर गांव के दो लोगों के बीच कहासुनी हो गई। इस पर एक पक्ष ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और दूसरे पक्ष द्वारा फायरिंग करने की सूचना दे दी। कंट्रोल रूम ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निर्देश पर कोतवाल प्रदीप चौहान पुलिसबल लेकर पहुंचे और छानबीन की तो पता चला कि मामूली विवाद होने पर फायरिंग की झूठी सूचना दी गई थी। इस पर पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली आ गई। कोतवाल चौहान ने बताया कि दोनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version