भाजपा नेता के घर से लाखों की चोरी
रुड़की। मकान का ताला लगाकर परिवार समेत रिश्तेदारी में गए एक भाजपा नेता के मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी कर दी। वापस लौटने पर चोरी का पता चला। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। भाजपा नगर महामंत्री शमीम मलिक अपने घर का ताला लगाकर परिवार समेत झबरेड़ा स्थित अपनी ससुराल गए थे। इसी बीच चोरों ने घर के ताले तोड़कर घर में रखी तीन लाख रुपये से अधिक की नगदी, सोने, चांदी के आभूषण और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह समय जब लोग नमाज के लिए मस्जिद में जाने लगे तो उन्होंने घर के दरवाजे खुले हुए तथा ताले टूटे हुए पाए। जिसके बाद उन्होंने फोन के माध्यम से शमीम मलिक को सूचना दी। सूचना पर आनन-फानन में शमीम मलिक झबरेड़ा से मंगलौर पहुंचे तथा उन्होंने घर में जाकर छानबीन की तो पता चला कि अलमारी तथा वहां पर रखे बक्सों के ताले तोड़कर तीन लाख से अधिक की नगदी तथा उससे भी अधिक के सोने चांदी के आभूषण व अन्य कीमती सामान गायब है। पीड़ित ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, राकेश लोहान, धर्मेंद्र, किरण पाल, अरविंद राठी, अमित, गुड्डू, मेजर राणा, लोकेश, कुलदीप सैनी, अशोक कुमार, बालेंदर, विनीत कुमार, लाला, बिट्टू, किरण पाल, दीपक ठाकुर, शुभा सिंह ढिल्लो, जसकरण, शेरा, अमित राणा आदि मौजूद रहे।