अल्मोड़ा: पुलिस चेकिंग के दौरान 02 नाबालिगों के कब्जे से 1.23 लाख का गांजा बरामद

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को साकार करने को दृढ़ संकल्पित प्रदीप कुमार राय एस0एस0पी0 अल्मोड़ा द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु एस0ओ0जी0/एएनटीएफ टीम व समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/ बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
बीती 11 जनवरी को तिलक राम वर्मा सीओ रानीखेत व ओशीन जोशी, सीओ ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना भतरौंजखान पुलिस टीम द्वारा पुलिस चेक पोस्ट मोहान पर चैकिंग के दौरान दो नाबालिगों (दोनों की उम्र 16-16 वर्ष) के कब्जे से मोटर साइकिल में परिवहन करते हुए कुल 8.240 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद होने पर थाना भतरौंजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अवैध गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज किया गया। बरामद गांजे की कीमत एक लाख तेईस हजार, छः सौ रुपये आंकी गई है।
मामले में थानाध्यक्ष भतरौंजखान निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि दोनों नाबालिग सराईखेत के आस-पास के क्षेत्रों से गांजा इकट्ठा कर काशीपुर की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे, चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आये। इनका उद्देश्य गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचकर नशे का आदी बनाने का था।
पुलिस टीम में थाना भतरौंजखान से उपनिरीक्षक जगत सिंह, हेड आरक्षी प्रकाश चंद्र, आरक्षी संदीप सिंह, आरक्षी संदीप मलिक, आरक्षी प्रकाश चंद्र शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!