पुलिस बैरियर के पास तीखा मोड़ (ब्लाइंड टर्न) बना दुर्घटनाओं का केंद्र

शिकायतकर्ता सुभाष शर्मा ने कहा नहीं हो रही वर्षों से सुनवाई

आरएनएस सोलन(परवाणू):
परवाणू स्थित सेक्टर चार पुलिस चेक पोस्ट (बैरियर) समीप एक दम तीखा मोड़ (ब्लाइंड टर्न) कई वर्षों से दुर्घटनाओं का केँद्र बना हुआ है। जहां आएं दिन कोई न कोइ छोटी-बड़ी दुर्घटना होती रहती है व दुर्घटनाओं की सम्भावना अक्सर बनी रहती है। सेक्टर-4 स्थित बैरियर के साथ लगता मोड़ बहुत अधिक तीखा व बेढंगा मोड़ है। एक तरफ चढ़ाई व एक तरफ बहुत अधिक उतराई बनाई गई है। पुलिस बैरियर भवन बीच में होने के कारण नीचे से ऊपर आने वाले व ऊपर से नीचे जाने वाले वाहनों को सामने से आते हुए अन्य वाहन का पता ही नहीं चलता और दुर्घटना घटित हो जाती है क्योंकि मोड़ पर पुलिस विभाग का भवन (बैरियर) बना हुआ है। जिस वजह सामने कुछ दिखाई नहीं देता एवं किसी भी गाड़ी के सामने से आने का कुछ पता नहीं चलता, वाहन एक दम सामने आता है जिससे दुर्घटनाओं की सम्भावना बढ़ जाती है। यह मोड़ (ब्लाइंड टर्न) कई वर्षों से है।
स्थानीय जनता कई बार इस (ब्लाइंड टर्न) को लेकर प्रशासन से सेक्टर- 4 स्थित बैरियर को उस जगह से हटा कर कालका की और जाने वाले रोड पर स्थानांतरित करने की कई बार अपील कर चुकी है। लेकिन आज तक प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

शिकायतकर्ता सेवानिवृत लोक निर्माण विभाग एसडीओ सुभाष शर्मा ने बताया कि मेरे द्वारा लोक निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को कई बार शिकायत की गई पर आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिले है परंतु वर्षों से समस्या का समाधान नहीं हुआ।

कसौली अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि इस समस्या को उनके सामने लाया गया है व वह आज हमनें स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का संज्ञान लिया और पाया यह सही में एक तीखा मोड़ व ब्लैक स्पोट है, इस समस्या पर उचित कार्यवाही की जाएगी। जिस पर लोक निर्माण विभाग पुलिस विभाग, नगर निगम व परवाणू प्रशासन सबसे इस विषय पर बात कर आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी ताकि स्थानीय जनता को भविष्य में इस मोड़ (ब्लाइंड टर्न) को लेकर कोई परेशानी न हो व इस जगह भविष्य में कोई भी हादसे की सम्भावनाएं न बनें।

इस बारे में परवाणू पुलिस की ओर से डीएसपी योगेश रोल्टा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे समक्ष यह समस्या आई है और इस भवन का मालिकाना हक़ देखकर व इस समस्या से जुड़े सभी मौजूदा विभागों से मिलकर इस पर आगे जो भी कार्यवाही ज़रूरी होगी वह की जाएगी ताकि भविष्य में मौजूदा स्थान पर होने वाले हादसों को रोका जा सके।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version