पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम ने गंगा में फंसे युवक को बचाया

रुड़की(आरएनएस)। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से युवक पानी में फंस गया। किसी तरह उसने किनारे से गुजर रहे ग्रामीणों का ध्यान आकर्षित कर मदद मांगी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची लक्सर पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम के तैराकों ने उसे सकुशल बाहर निकाला। बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के नागल कस्बा निवासी संजय का खेत गंगा नदी से सटा हुआ है। गुरुवार को वह खेत में गया था तब गंगा में पानी बहुत कम था। थोड़ी ही देर में गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा और उसका खेत जलमग्न हो गया। संजय न तो तैरना जानता था और न ही मोबाइल रखता था इसलिए वह नदी के पानी में फंस गया। तभी लक्सर के सोंपरी गांव के कुछ लोग गंगा के किनारे से गुजर रहे थे। उन्हें देख संजय जोर-जोर से चिल्लाने लगा। एक ग्रामीण ने आवाज सुनकर उसकी तरफ देखा तो उसने हाथ हिला कर मदद मांगी। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना लक्सर पुलिस को दी।


Exit mobile version