पुलिस अधिकारी बताकर 80 हजार की ठगी

रुद्रपुर(आरएनएस)। रुद्रपुर- व्हाटसअप कॉल में पुलिस अधिकारी बताया झूठी गिरफ्तारी की धमकी देने 80 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आक्सीजन रामपुर रोड रुद्रपुर निवासी शिवकुमार अग्रवाल पुत्र केदारनाथ कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 23 दिसंबर 2023 को अपने कार्यालय कुमार आक्सीजन लि, रामपुर रोड, रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर में बैठा था। मोबाईल नम्बर में किसी अज्ञात व्यक्ति का मोबाईल से समय लगभग 11 बजे व्हाटसअप फोन आया और उसने अपने को पुलिस का अधिकारी बताकर प्रार्थी को अपने झासे में ले लिया और परिवार के सदस्यों की झूठी गिरफ्तारी का दबाव बनाकर प्रार्थी से गूगल-पे के माध्यम से अस्सी हजार की धोखाधड़ी से ठगी कर अपने खाते में ले लिये। भुगतान गूगल-पे मोबाईल के एक्सिस बैंक खाते से मिलन विश्वास पर हुआ है।