पुलिस अभिरक्षा से भागा 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर। पुलिस अभिरक्षा से फरार 25 हजार का इनामी अभियुक्त को पुलिस ने काशीपुर के कब्रिस्तान गेट से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हथकड़ी, 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। अल्मोड़ा के एएसआई दयान दत्त ने 20 जून को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मूल रूप से ग्राम हकीकतपुर, गंगवाली थाना नगीना जिला बिजनौर निवासी शाहनवाज को अल्मोड़ा पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट में गिरफ्तार किया था। वह अल्मोड़ा जेल में था। एनडीपीएस के एक दूसरे केस में पेशी के लिए पुलिस कर्मी उसे नगीना कोर्ट में ले जा रहे थे। रामनगर रोड पर होटल प्रेम दीप के पास लघुशंका के बहाने शाहनवाज पुलिस को चकमा देकर भाग गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चल सका तो एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। गुरुवार को एएसपी अभय सिंह ने बताया कि बुधवार को कोतवाल मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम ने फरार इनामी शाहनवाज को गंगेबाबा रोड स्थित कब्रिस्तान के निर्माणाधीन गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। शाहनवाज के खिलाफ नगीना थाने में छह और काशीपुर में एक केस दर्ज है। टीम में एसओजी प्रभारी विजेंद्र शाह, बीसी जोशी, एसआई देवेंद्र सामंत, एसआई कपिल कांबोज, संतोष देवरानी, कैलाश तोम्क्याल, कुलदीप, किशोर फत्र्याल, सुरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version