29/04/2024
पोल और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त करने पर डंपर चालक पर केस
काशीपुर(आरएनएस)। एक डंपर चालक ने टक्कर मारकर बिजली पोल और 25 केवी के दो ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त कर दिए। इसके चलते घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही। जेई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में अवर अभियंता हरिशंकर सागर ने कहा है कि डंपर के चालक ने 22 अप्रैल की रात अलीगंज रोड टांडा उज्जैन स्थित बिजली के पोल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से विद्युत लाइन, 25 केवीए के डबल पोल क्षतिग्रस्त हो गए और 25 केवीए के दो ट्रांसफार्मर खराब हो गये। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी। इससे विभाग को राजस्व की हानि हुई है। तहरीर पर पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।