पोकलैंड ऑपरेटर ने फंदा लगाकर दी जान

रुड़की(आरएनएस)। महतौली गांव में पोकलैंड मशीन पर ऑपरेटर का काम कर रहे व्यक्ति ने पोकलैंड मशीन में रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मृतक मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा का निवासी है। सूचना पर पहुंची पलिस ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतारकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के टांडा महतौली गांव में खनन का काम करने वाले व्यक्ति राजू के यहां उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा का रहने वाला मनोज पुत्र राजबहादुर उम्र 35 वर्ष पोकलैंड मशीन चलाने का काम करता था। शुक्रवार सुबह करीब साढे़ 9 बजे उसका शव राजू के घेर में खड़ी पोकलैंड से लटकता हुआ मिला। लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी उसके पिता के साथ उससे मिलने आई थी। मृतक अपनी पत्नी को अपने पास ही रहने के लिए बोल रहा था, लेकिन मृतक की पत्नी ने यहां रहने के लिए साफ इनकार कर दिया था और वह अपने ससुर के साथ ठाकुरद्वारा चली गई थी। तब से वह तनाव में था। मौत की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई। मौत की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला और चौकी इंचार्ज सुल्तानपुर लोकपाल परमार ने शव को फंदे से नीचे उतारा। चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि महतौली गांव से एक युवक की फांसी लगाने की सूचना मिली थी, जो महतौली निवासी राजू के यहां मशीन पर काम करता था। शव को कब्जे लेकर पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है। अभी मौत की वजह का सही कारण नहीं पता चला है। यह जांच का विषय है। पीएम रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version