पॉड टैक्सी के रूट में 244 पेड़ों पर चलेगी आरी
हरिद्वार। धर्मनगरी में बनने वाली पॉड टैक्सी के 20.74 किलोमीटर के रूट में 244 पेड़ों पर आरी चलाई जाएगी। तैयार किए गए प्राजेक्ट के अनुसार 244 पेड़ों को काटा जाना है, जबकि कोशिश की जाएगी की कम से कम जगह पर तोड़फोड़ की जाए। सबसे अधिक पेड़ सिटी अस्पताल से देश रक्षक कॉरिडोर के बीच 104 पेड़ काटे जाने प्रस्तावित है। उत्तराखंड मेट्रो रेल कारपोरेशन के मुताबिक चार कॉरिडोर बनाकर इस काम को पूरा करना है। पहले कॉरिडोर में सीतापुर से भारत माता मंदिर, दूसरे कॉरिडोर सिटी अस्पताल से दक्ष मंदिर, तीसरे कॉरिडोर वाल्मीकि चौक से ललतारौ पुल और अंतिम कॉरिडोर गणेशपुरम से डीएवी स्कूल के बीच होना है। इसके लिए एलिवेटेड स्टील ट्रैक बनाया जाना है। तीन साल में काम पूरा होना है। चारों कॉरिडोर में 21 स्टेशन बनने है, पहले कॉरिडोर में सबसे अधिक 14 स्टेशन होंगे। रिपेार्ट के अनुसार सीतापुर में 25 पेड़ काटे जाने है, जबकि सीतार से राम नगर के बीच 15, रामनगर से रेलवे स्टेशन 59, वाल्मीकि चौक पर 12, लालतारौ पुल 19, मोतीचूर में तीन, सिटी अस्पताल से देश रक्षक के बीच 104, गणेशपुरम में तीन और जगजीतपुर में चार पेड़ों पर आरी चलेगी।
यह बनेंगे स्टेशन
सीतापुर, ज्वालापुर, आर्यनगर, रामनगर, सिटी अस्पताल, ऋषिकुल, हरिद्वार स्टेशन, वाल्मीकि चौक, मनसा देवी रोपवे, हरकी पैड़ी, खड़खड़ी, मोतीचूर, शांतिकुंज, भारत माता मंदिर, कनखल चौक, कनखल, गणेशपुरम, दक्ष मंदिर, ललतारौ ब्रिज, जगजीतपुर, डीएवी स्कूल पर स्टेशन बनेंगे।