अनिल जोशी बने सचिवालय क्रिकेट क्लब के पुनः अध्यक्ष

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

देहरादून। सचिवालय क्रिकेट क्लब के अनिल जोशी दोबारा अध्यक्ष चुने गए। सचिवालय क्रिकेट क्लब की आम सभा में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया। सचिवालय में राज्य आपदा परिचालन केन्द्र सभागार में हुई बैठक में तय हुआ कि फिट इंडिया मूवमेंट के तहत सचिवालय में खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहन किया जाएगा। जल्द ही नए प्रारूप में सचिवालय कर्मचारियों के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। पन्ना लाल शुक्ला अध्यक्ष सचिवालय बैडबिन्टन क्लब की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए। सर्वसम्मति से तीन वर्षों के लिए सचिवालय क्रिकेट क्लब की कार्यकारणी निर्विरोध निर्वाचित हुई। अध्यक्ष अनिल जोशी के अलावा टीएच खान उपाध्यक्ष, राजेन्द्र रतूड़ी सचिव, रवि रंसवाल संयुक्त सचिव, अतुल परमार को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर राकेश जोशी, चन्दन सिंह बिष्ट, राकेश महर, हरीश सैनी, अमित तोमर, मनोज भट्ट मौजूद रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is