अल्मोड़ा : पॉक्सो एक्ट का आरोपी पंजाब से गिरफ्तार, नाबालिग भी हुई बरामद

अल्मोड़ा।

पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी को अल्मोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला राजस्व क्षेत्र पन्याली, तहसील रानीखेत जनपद अल्मोड़ा का है जहाँ एक नाबालिग बालिका के गुम होने पर धारा 365 भादवि में एफआईआर दर्ज की गयी थी।
अभियोग नाबालिग बालिका के गुमशुदगी से सम्बन्धित होने के कारण विवेचना राजस्व पुलिस से अल्मोड़ा पुलिस को हस्तान्तरित हुई थी।
प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा ने नाबालिग बालिका के गुमशुदगी के इस मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता को समझते हुए तत्काल थानाध्यक्ष महिला थाना बरखा कन्याल को अभियोग की विवेचना सुपुर्द कर सीओ अल्मोड़ा व विवेचक को शीघ्र टीम गठित कर गुमशुदा बालिका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। मामले में थानाध्यक्ष महिला थाना बरखा कन्याल ने पुलिस टीम के साथ गुमशुदा नाबालिग बालिका की बरामदगी हेतु तलाश करते हुए ठोस सुरागरसी-पतारसी कर अथक प्रयासों के बाद गुमशुदा बालिका को एक युवक प्रिंस उम्र 21 वर्ष पुत्र जसवीर सिंह निवासी ग्राम खानपुर बंगर, पो० बुनह, जिला मोहाली राज्य पंजाब के घर से बरामद किया गया। बालिका से पूछताछ व उसके बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 366/376 IPC व 5/6 पॉक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गई व आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल
थानाध्यक्ष बरखा कन्याल, महिला थाना
एचसीपी नीमा मेर, महिला थाना
आरक्षी मौ0 यामीन, एसओजी अल्मोड़ा
आरक्षी मुद्स्सर आजम, कोतवाली रानीखेत
आरक्षी बलवन्त प्रसाद, सर्विलांस सेल