अल्मोड़ा: पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, बालिका बरामद

अल्मोड़ा। नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म के आरोपी को देघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार 24 अप्रैल को देघाट निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को भगाकर ले जाने के सम्बन्ध में दी देघाट थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना देघाट में एफआईआर पंजीकृत की गई। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने मामले का तत्काल संज्ञान लेकर थानाध्यक्ष देघाट को तत्काल टीम गठित कर नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद करने व आरोपी युवक को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी द्वारा पुलिस टीम का गठन कर तत्काल नाबालिग बालिका व आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन शुरु की गई। गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व जानकारी जुटाकर बुधवार को मोहान बैरियर के पास से नाबालिग बालिका को आरोपी युवक सूरज सिंह मनराल (22 वर्ष) पुत्र मदन सिंह मनराल निवासी ग्राम उदयपुर, देघाट जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से बरामद किया गया और आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। नाबालिग से पूछताछ के बाद पंजीकृत अभियोग में धारा 366/376 आईपीसी व 5/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की गई। यहाँ पुलिस टीम में एएसआई गंगा प्रसाद, महिला कांस्टेबल किरन रानी, कांस्टेबल जीवन सिंह राणा शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version