पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर। पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को नौ महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा भी बढ़ाई है। पुलिस के मुताबिक 26 जनवरी 2022 को मोहल्ला किला निवासी एक युवक ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी नाबालिक पुत्री को मुरादाबाद के थाना भोजपुर के पीपलसाना निवासी अनस पुत्र सफी अहमद बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अनस को गिरफ्तार कर लिया।


Exit mobile version