हरीश रावत निकालेंगे दिनेशपुर में पदयात्रा

रुद्रपुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व हरीश रावत के नेतृत्व में सोमवार को सायं 4 बजे से दिनेशपुर कार्यालय से गूलरभोज रोड बिजली घर तक कांग्रेस से जुड़िये पद यात्रा निकाली जायेगी। इस संबंध में कम्बोज धर्मशाला गदरपुर में पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने बताया कि 12 जून दिन सोमवार को सायं दिनेशपुर थाना के नजदीक कांग्रेस कार्यालय से गूलरभोज मार्ग स्थित बिजली घर तक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस से जुड़िये पद यात्रा निकाली जायेगी। पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने विधानसभा, गदरपुर के समस्त आम जनमानस सहित सभी कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कांग्रेस से जुड़िए पद यात्रा को सफल बनाने की अपील की है। बैठक में एससी विभाग के प्रदेश महासचिव प्रशांत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष चंदन सिंह नयाल, सुभाष बेहड़, भीम ठुकराल, सभासद अमरजीत सिंह, बृजेश बिलन, सुनील बाल्मिकी, संजीव झाम, हरिचंद कंबोज, अशोक ठुकराल,अहमद तिवारी, सत्यम सिंह आदि मौजूद थे।