चाकू के साथ दो युवक गिरफ्तार

रुड़की।  पुलिस ने गस्त के दौरान अलग अलग स्थानों से दो युवकों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पिरान कलियर में साबिर पाक के उर्स मेले को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये बाहरी व सन्दिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को हज हाउस के पास व दूसरे को गुम्मावाला चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध चाकू बरामद हुए है। पुलिस पूछताछ में अपना नाम इमरान निवासी रामपुर कोतवाली रुड़की बताया व दूसरे ने शहजाद निवासी सकरस थाना बेहड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम तेलीवाला कोतवाली गंगनहर रुड़की बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version