अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर कम ब्याज दर में ऋण देने के नाम ठगी करने वाले गिरोह की एक सदस्य पटना से गिरफ्तार

अल्मोड़ा। थाना भतरौजखान में पंजीकृत अभियोग 21/2021 धारा 420,467,468,471 आईपीसी में बीती 15 दिसम्बर को विवेचक उ0 नि0 ओम प्रकाश नेगी द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना व प्रधानमंत्री जनधन योजना के नाम पर कम ब्याज दर व 40% सब्सिडी पर ऋण देने की एवज में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को राजीव नगर पटना बिहार से गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीस अहमद द्वारा बताया गया कि भतरौजखान निवासी कैलाश चंद पंत द्वारा माह जून 2021 में उनके मोबाइल में प्राप्त मैसेज के अनुसार प्रधानमंत्री मुद्रा एवं जन धन योजना के नाम पर 2% ब्याज व 40% सब्सिडी पर ऋण स्वीकृत किए जाने का एक मैसेज आया जिसमें फाइनेंस कम्पनी का एक मोबाइल नम्बर भी दिया गया था। वादी द्वारा उक्त मोबाइल नंबर से वार्ता करने के बाद फाइनेंस कम्पनी के बताये अनुसार कंपनी के एडवोकेट के खाते में प्रोसेसिंग फीस के लिए रुपये डालने को कहा गया।
जिस पर कैलाश चंद पंत द्वारा कई किश्तों में कुल ₹107800.00 उक्त खाते में डाल दिए गए लेकिन किसी प्रकार का कोई ऋण स्वीकृत नहीं किया गया।
अपने साथ ठगी होने का एहसास होने पर कैलाश चंद पन्त द्वारा 27 जून को इस संबंध में थाना भतरौजखान में अभियोग पंजीकृत करवाया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा साइबर ठगी के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए विशेष टीम का गठन कर मामले का त्वरित अनावरण करने के निर्देश दिए गए।
जिस पर जाँच अधिकारी उपनिरीक्षक ओम प्रकाश नेगी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर सर्विलांस के आधार पर पटना बिहार रवाना किया गया था।
बैंक डिटेल के आधार पर व साइबर सैल की मदद से बीती 15 दिसम्बर को घटना में संलिप्त अभियुक्ता रूबी कुमारी पत्नी सुजीत कुमार निवासी राजीव नगर रोड न0 18 पटना बिहार को उक्त पते से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल –

उपनिरीक्षक ओमप्रकाश नेगी
(चौकी प्रभारी भिकियासैण)
म0का0 अनिता बिष्ट
कानि0 श्यामसुंदर बिष्ट
कानि0 मोहन बोरा

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version