पीएम मोदी ने तमिलनाडु को दी 31000 करोड़ की सौगात

नई दिल्ली (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु को कई बड़ी सौगातें दी। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में 31,000 करोड़ के कुल 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने मंच से कहा कि हम यहां तमिलनाडु विकास यात्रा के एक और शानदार क्षेत्र का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं तो वहीं सीएम एमके स्टालिन ने द्राविडिऩ मॉडल से तमिलनाडु के विकास का जिक्र किया।

तमिलनाडु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम एमके स्टालिन की उपस्थिति में पीएम ने चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से बैंगलोर-चेन्नई एक्सप्रेसवे समेत कई मेगा प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करते हुए तमिलनाडु के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की जनता, संस्कृति और भाषा बेजोड़ है। यहां आने का अनुभव हमेशा ही शानदार रहा है।


Exit mobile version