प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्राप्त की गई राशि जल्द वापस करें अपात्र किसान
आरएनएस सोलन (नालागढ़) :
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अपात्र व्यक्तियों द्वारा प्राप्त की गई राशि उन्हें वापस सरकारी खजाने में जमा करवानी होगी अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह जानकारी एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने नालागढ़ में इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अपात्र किसान यदि यह राशि वापस नहीं करेंगे तो शीघ्र ही उनके जमीन संबंधी राजस्व रिकॉर्ड में लाल एंट्री की जाएगी जिस कारण संबंधित व्यक्ति अपनी जमीन की न तो बिक्री कर पाएगा और ना ही उस पर लोन इत्यादि प्राप्त कर सकेगा। एसडीएम नालागढ़ ने बताया कि इस विषय में एक पंचायत वार सूची तैयार की जा रही है तथा संबंधित पंचायत प्रधानों के माध्यम से भी योजना के अपात्र व्यक्तियों को प्राप्त की गई राशि लौटाने वारे दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। एसडीएम नालागढ़ ने नालागढ़ उपमंडल में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना उन सभी अपात्र व्यक्तियों से अपील की है जिन्होंने योजना के अंतर्गत आर्थिक लाभ के रूप में राशि प्राप्त की है कि वे जल्द से जल्द इस योजना के अंतर्गत प्राप्त की गई राशि को वापिस कर दें ताकि भविष्य में उन्हें किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।