पीएम किसान पोर्टल से किसानों के डाटा जोड़ने को पांच सदस्यीय कमेटी गठित
रुद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 13वीं किस्त जारी करने से पूर्व पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के नाम पीएम किसान पोर्टल से जोड़ने के लिए जिले के हर ब्लॉक में कैंप आयोजित किये जाएंगे। इसके लिए विकास खंड स्तर पर समिति गठित की गई है। इसमें संबंधित विकास खंड प्रभारी को अध्यक्ष जबकि न्यायपंचायत प्रभारी, राजस्व ग्राम व पटवारी क्षेत्र के उपराजस्व निरीक्षक, बीटीएम, मास्टर ट्रेनर सदस्य होंगे। इसके तहत राज्य के भू-अभिलेख लिंक, ई-केवाईसी एवं पेमेंट मोड आधार कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि समिति 21 जनवरी को बरा पंचायतघर रुद्रपुर, गढ़ीनेगी पंचायतघर जसपुर, गोपीपुरा पंचायतघर काशीपुर, बरहैनी पंचायतघर बजापुर, बराखेड़ा पंचायतघर गदरपुर, चारूबेटा पंचायतघर खटीमा में कैंप आयोजित किये जाएंगे। 23 जनवरी को मेघावाला पंचायतघर, कुंडेश्वरी, महेशपुरा, आनन्दखेड़ा, खामिया नंबर 2 पंचायतघर, बघौरी (थारू) मंदिर परिसर, बिगराबाग पंचायतघर, 24 जनवरी को देवीपुरा पंचायतघर, बांसखेड़ी, नगर पंचायत केलाखेड़ा, गोविन्दपुर, नारायणपुर, नानकमत्ता उप तहसील परिसर (मिलक पछली), सबौरा पंचायतघर, 25 जनवरी को पुरनपुर पंचायतघर, चकरपुर, दरऊ, बिरिया, प्राथमिक विद्यालय भगचुरी और 27 जनवरी को धर्मपुर और सिसौना पंचायतघर में कैंप आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि विकासखंड सितारगंज, खटीमा और रुद्रपुर के लिये कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रुद्रपुर अमित कुमार, विकास खंड जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर के लिये कृषि एवं भूमि सरंक्षण अधिकारी काशीपुर डॉ.शशि कमल नोडल अधिकारी होंगे। सभी तहसील व उप तहसील से समन्वय स्थापित करने के लिए अपर सांख्यिकी अधिकारी (कृषि सांख्यिकी) उत्तम सिंह को नोडल नियुक्त किया गया है।