पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को जल्द मिलेंगे घर
देहरादून(आरएनएस)। आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के घर प्राथमिकता पर आवंटित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लाभार्थियों के सत्यापन की प्रक्रिया को भी आसान करने के निर्देश दिए हैं। आवास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा में उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) और उत्तराखंड आवास विकास परिषद की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए, चयनित लाभार्थियों को जल्द से घर सौंपने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि यह योजना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। बैठक में यह बात सामने आई कि सत्यापन प्रक्रिया जटिल होने के कारण आवंटन के बावजूद लाभार्थियों को आवास नहीं मिल पा रहे हैं। इसके लिए सत्यापन प्रक्रिया में अधिकतम दो अधिकारियों को शामिल करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पीएम आवास योजना के तहत काम करने वाले निजी निवेशकों को भी प्रशासनिक शुल्क में लगभग 4000 रुपये की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया। मंत्री ने कहा कि आवास विकास परिषद की रिक्त सम्पत्तियों के निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद से एक माह में सहमति ले ली जाए, इसके बाद आवंटन समितियों का भी पुनर्गठन कर इस दिशा में आगे बढ़ा जाएगा। अग्रवाल ने परिषद के अतंर्गत टाउनशिप विकसित करने के लिए भी प्रक्रिया सरल बनाने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव आवास एसएन पाण्डे, अपर आवास आयुक्त पीसी दुम्का, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित हुए।