
देहरादून। क्लेमनटाउन थाना क्षेत्र के आशारोड़ी इलाके के मोहब्बेवाला आरटीओ चेक पोस्ट के सामने एक प्लॉट के विवाद में मारपीट हो गई। तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एसओ कुलवंत जलाल के मुताबिक चकराता रोड के आरजीएम प्लाजा निवासी वीर सिंह कुंडीवाल ने तहरीर देकर बताया कि उनका एक प्लॉट मौहब्बेवाला में आरटीओ चैक पोस्ट के सामने है। एक व्यक्ति हेमंत चौधरी ने उनके प्लॉट की दीवार तोड़कर रास्ता बना लिया है। जब वह प्लॉट देखने गए तो हेमन्त चौधरी व आनंद चौधरी वहां आए और हाथापाई करने लगे। हेमंत चौधरी के धक्का देने पर वह गिर गए। उनके हाथ में पत्थर की नोंक घुस गई और खून बहने लगा। दोनों ने दोबारा प्लॉट पर आने पर जान से मारने की धमकी दी। जैसे तैसे वहां से भागकर जान बचाई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


