प्लास्टिक लैम्पस फैक्ट्री अग्निकांड मामले में पांच पर हुआ मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। 11 माह पहले प्लास्टिक के लैंप बनाने की फैक्ट्री में अग्निकांड मामले में अनुसचिव के हस्तक्षेप के बाद एसएसपी को दिए गए आदेश पर पुलिस ने भमरौला-मलसी के पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप था कि आरोपियों ने एक राय होकर भूमि पर कब्जा करने की नीयत से फैक्ट्री में आग लगायी। इससे प्रबंधन को डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ था। पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर फैक्ट्री के एमडी ने शासन से न्याय की गुहार लगाई। मलसी स्थित फैमी इंडस्ट्रीज के एमडी महमूदी अंसारी ने बताया कि थाना रुद्रपुर की मलसी में उनका 600 गज का एक भूखंड है, जहां लंबे समय से प्लास्टिक लैंप बनाने की फैक्ट्री संचालित है। आरोप है कि उक्त भूमि पर भमरौला निवासी शमशेर सिंह, मनजीत सिंह, रजनीत सिंह, धर्मपाल सिंह और मलसी निवासी नवजोत सिंह उर्फ जोता जो कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। नाकाम रहने पर इन लोगों ने साजिश के तहत 13 दिसंबर 2019 की सुबह साढ़े चार बजे फैक्ट्री में आग लगा दी। घटना को दुर्घटना दिखाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन जिस वक्त आग लगी उत्तराखंड और यूपी की विद्युत लाइन खराब पड़ी हुई थी। आग से फैक्ट्री में रखी कीमती मशीनों सहित सारा सामान जलकर राख हो गया था। अंसारी ने बताया कि इस अग्निकांड में डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ था। जिसकी तहरीर कोतवाली पुलिस को भी दी गई थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई का इंतजार करते हुए कई माह बीत जाने के बाद शासन स्तर पर न्याय की गुहार लगाई। घटना के ग्यारह महीने बाद प्रदेश सरकार के अनुसचिव ज्योतिर्मय त्रिपाठी ने एसएसपी को मामले में कार्रवाई के लिये कहा। इस पर एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश। एसएसपी के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने फैक्ट्री के एमडी महमूदी अंसारी की तहरीर पर सभी नामजद पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तफ्तीश शुरू कर दी है।