17/03/2021
पिथौरागढ़ से लापता दो बच्चियां हरिद्वार में मिलीं

हरिद्वार। शहर कोतवाली पुलिस ने रोडवेज बस अड्डे पर मिली दो बच्चियों को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मंगलवार रात को पुलिस को दो बच्चियां लावारिस हालत में घूमती मिली थीं। पुलिस ने दोनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें कोतवाली में लाकर बैठा दिया गया। पूछताछ के दौरान बच्चियों ने बताया कि वह परिजनों को बिना बताए ही पिथौरागढ़ से बस में बैठकर हरिद्वार आ गईं। इसके बाद नगर कोतवाल अमरजीत सिंह ने पिथौरागढ़ पुलिस से संपर्क किया तो कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज होने की बात पता चली। जिस पर हरिद्वार पुलिस ने बच्चियों की सकुशल होने की जानकारी उनके परिजनों को दी। बुधवार को पिथौरागढ़ से परिजन हरिद्वार पहुंचे और बच्चियों को अपने साथ ले गए।