पिथौरागढ़ में शोध संस्थान का लोकार्पण 27 को

देहरादून(आरएनएस)।   देवभूमि विचार मंच संस्था पिथौरागढ़ के चौडमन्या नगौर में त्रिलोचन उप्रेती स्मृति हिमालयी शोध संस्थान का लोकार्पण 27 जनवरी को करेगा। लोकार्पण कार्यक्रम में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय सह संयोजक श्रीकांत काटदरे, कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो.डीएस रावत, एसएसजे विवि के कुलपति प्रो.एमएस बिष्ट, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा के रहने की संभावना है। प्रेस क्लब में हुई प्रेसवार्ता में देवभूमि विचार मंच प्रांत संयोजक डॉ.अंजलि वर्मा ने बताया कि संस्थान को देवभूमि विचार मंच स्वायत्त रुप से संचालित करेगा। शोध संस्थान की कार्ययोजना प्रज्ञा प्रवाह संयोजक भगवती प्रसाद व उनके परिजनों ने तैयार की है। संस्थान में भारतीय संस्कृति व हिमालय क्षेत्र के सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक अध्ययन ने जुड़ी पुस्तकें संग्रहित की जाएगी साथ ही लोक कथाएं, लोक संस्कृति से जुड़े ग्रंथ रखे जाएंगे। शोद्यार्थियों को शोध कार्यों में मदद भी दी जाएगी।