07/09/2025
पिथौरागढ़ मार्ग पर सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल

अल्मोड़ा। रविवार को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ जा रहा वाहन संख्या यूपी14क्यूटी-8045 झांकरसेम मोड़, जागेश्वर के पास अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 मीटर नीचे जा गिरा। हादसे के बाद वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलीदेवी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने 32 वर्षीय अमित कुमार, पुत्र युद्धवीर सिंह, निवासी ग्राम समाना, थाना कपूरपुर, जिला हापुड़ को मृत घोषित कर दिया। वहीं 40 वर्षीय सोनू उर्फ सतेंद्र कुमार, पुत्र सतपाल सिंह, निवासी ग्राम अतरौली, थाना भोजपुर, जिला गाजियाबाद का उपचार जारी है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है।