04/03/2022
पिथौरागढ़ में चारों विधानसभा की मतगणना को लगेंगी 56 टेबल
पिथौरागढ़। मतगणना के लिए चारों विधानसभाओं की 56 टेबल लगाई जाऐंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आशीष चौहान की अध्यक्षता में पहला रैंडमाइजेशन किया गया। बताया कि 56 टेबिलों में 228 कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक टेबल पर एक-एक मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती रहेगी। जबकि ईटीपीबीएस की प्री-काउंटिग के लिए 80 कार्मिकों की भी नियुक्ति कर दी गई है। जिसमें 40 मतगणना सुपरवाइजर और 40 मतगणना सहायक शामिल है। इस दौरान एडीएम फिंचा राम चौहान,एसडीएम अनुराग आर्या,डीडीओ रमा गोस्वामी,डीआईओ एनआईसी गौरव कुमार मौजूद रहे।