पिथौरागढ़ आपदा प्रबंधन विभाग में चोरी, आरोपी पकड़ा
पिथौरागढ़। आपदा प्रबंधन विभाग में चोरी की वारदात का 24 घंटे के भीतर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी जनरेटर कक्ष का ताला तोड़कर सोलर पैनल की कुछ बैटरियां उड़ा ले गया था। मामले में पुलिस ने आरोपी को चोरी की सामग्री समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आपदा प्रबंधन विभाग में कार्यरत कनिष्ठ सहायक देवराज सिंह ने बीते शनिवार को कोतवाली में तहरीर दी। उनका कहना था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके कार्यालय के जनरेटर कक्ष का ताला तोड़कर सोलर पैनल की आठ बैटरियां चोरी कर ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने भादवि की धारा 380, 454 के तहत मुकदमा दर्ज किया। एसपी लोकेश्वर सिंह ने कोतवाल चंचल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की। बीते रोज पुलिस ने आरोपी लखनऊ नाटाखेड़ा निवासी हरीश चन्द्र को केमू स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बैटरियों को बेचने के इरादे से उसने चोरी की थी। वह उक्त बैटरियों को दुकान में बेचने जा रहा था कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। टीम में एसआई बसंत पंत, हेड कांस्टेबल गंगा सिंह, कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह टोलिया शामिल रहे।