पिथौरागढ़ आने वाले तीसरे आरएसएस प्रमुख होंगे डॉ. मोहन भागवत

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत सीमांत आने वाले तीसरे सर संघचालक होंगे। शुक्रवार को उत्तराखंड राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख संजय ने यह बात कहीं। अपने चार दिवसीय भ्रमण के तहत आरएसएस प्रमुख भागवत शनिवार जिला मुख्यालय पहुंचेगे। नगर के एंचोली स्थित मल्लिकार्जुन विद्यालय में प्रांत प्रचार प्रमुख ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि संघ के सर संघचालक 16से19 नवंबर तक यहां रहेंगे। इस दौरान वह सभी जिला प्रचारक व वरिष्ठ प्रचारकों के साथ संवाद व बैठक करेंगे। 17 नवंबर को वह मुवानी जाएंगे। वहां वह नवनिर्मित शेर सिंह कार्की विद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह आमजन के साथ वर्तमान की शाखा मिलन व मंडली संघ कार्य की विस्तार पर चर्चा करेंगे। सर संघचालक पंच परिवर्तन स्वदेशी, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण व जल संरक्षण पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे। प्रांत प्रचार प्रमुख ने बताया कि उत्तराखंड में वर्तमान में 1435 शाखा, 357 मिलन व 211 मंडली हैं।


Exit mobile version