पिटकुल के आउटसोर्स चालक का शव फांसी पर लटका मिला
देहरादून। पिटकुल के आउटसोर्स ड्राइवर का शव साले के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। वह कुछ महीनों से माजरा में फ्लाईओवर के पास अपने साले के साथ किराये के कमरे में रहता था। मौके से मिले सुसाइड नोट में उसने पत्नी के निर्देश होने और उसे बेहद प्यार करने की बात लिखी है।
बाजार चौकी इंचार्ज विवेक राठी ने बताया कि बुधवार रात शांति विहार, माजरा में एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो मनीष चौधरी (30) कांवली का शव लटका हुआ था। शव को नीचे उतारकर मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस के मुताबिक मनीष का परिवार कांवली इलाके में रहता है। मनीष हाल में पिटकुल में आउटसोर्स के जरिए नौकरी करता था। वर्ष 2018 में उसकी शादी हुई थी। उसकी दो साल की एक बेटी है। बीते कुछ समय से पत्नी अनबन के चलते उससे अलग रह रही है। इससे बाद से वह परेशान था। मौके से मिले सुसाइड नोट में भी उसने पत्नी से बेहद प्यार करने और पत्नी को किसी तरह का दोष न दिए जाने की बात लिखी है। पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।