04/01/2024
पिता-पुत्र से मारपीट के आरोप में आठ पर मुकदमा
रुड़की(आरएनएस)। उधार के लाखों रुपये वापस मांगने पर कुछ लोगों ने पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। लंढौरा चौकी क्षेत्र के मोहल्ला पठान चौक निवासी नावेद अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता नवाजिश अली ईंट सप्लाई के कारोबारी के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का भी कार्य करते हैं। आरोप है कि कस्बे के ही एक व्यक्ति ने पिता से ढाई लाख रुपये उधार लिए थे। पैसे वापस मांगने पर आरोपी इधर-उधर की बात कर उन्हें टालता रहा। बाद में दबाव देने पर आरोपी उन्हें संपत्ति पर कब्जा करने की धमकी देने लगा।