पिता-पुत्र के खिलाफ मारपीट का मुकदमा
विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुद्रपुर गांव में पिता-पुत्र ने मिलकर एक ग्रामीण की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में ग्रामीण का मोबाइल टूट गया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर सहसपुर थाना पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष के अनिल रावत पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी ग्राम टिकरी बडवा थाना सहसपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 18 मई को करीब दस बजे किसी बात को लेकर ऋषभ चौहान व उसके पिता कैलाश चौहान निवासी रुद्रपुर से उसकी रुद्रपुर गांव में कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी अधिक हो गई कि पिता-पुत्र ने उसकी जमकर पिटाई की। उसके साथ गाली गलौज किया व जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं जब वह अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस को फोन करने लगा तो आरोपियों ने उसक मोबाइल फोन भी तोड़ डाला। अनिल रावत की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तोड़फोड़, मारपीट, जान से मारने की धमकी, गाली गलौज का मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि मामले की जांच एसआई सनोज कुमार को सौंपी गयी है।