पिकअप खाई में गिरने से तीन घायल

नैनीताल। हल्द्वानी से फर्नीचर और सब्जी लेकर द्वाराहाट जा रही पिकअप खैरना रानीखेत मोटर मार्ग पर गुरुवार रात अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में गिर गई। इसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी गरमपानी से हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार द्वाराहाट निवासी राजू तिवारी गुरुवार रात पिकअप यूके 01 टीए-1271 में हल्द्वानी से फर्नीचर और सब्जी लेकर द्वाराहाट जा रहा था। उनके साथ राजेंद्र जोशी और उनका बेटा कुलदीप भी था। इस बीच खैरना के समीप पातली में पिकअप अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर खाई में जा गिरी। वाहन के खाई में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने तीनों घायलों को खाई से बाहर निकालकर सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। जहां उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया