फुलसूंगा में साढ़े तीन एकड़ में अवैध निर्माण ध्वस्त

रुद्रपुर। जिला विकास प्राधिकरण, तहसील प्रशासन और नगर निगम की टीम ने फुलसूंगा में साढ़े तीन एकड़ में बगैर नक्शे के किए जा रहे निर्माण कार्य को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है। निर्माण कार्य ध्वस्त करने के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। वहीं टीम की इस कार्रवाई से आसपास के क्षेत्र में बगैर नक्शा पास कर निर्माण कार्य करने वालों में हड़कंप मच गया। शनिवार को जिला प्राधिकरण के सचिव एनएस नबियाल के नेतृत्व में टीम फूलसुंगा में रामा विहार कॉलोनी पहुंची। यहां टीम ने प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास किए बनाई जा रही सड़क और बिजली के पोल लगाने के लिए बनाए गए पिलरों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि रामा विहार कॉलोनी में अशोक कुमार नाम के व्यक्ति के द्वारा बगैर नक्शा पास कराए साढ़े तीन एकड़ में कॉलोनी काटी जा रही थी। यहां सड़क निर्माण व अन्य कार्य चल रहा था। अब निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। साथ ही जो कार्य हो रहा था उसे जेसीबी से ध्वस्त किया गया है। कहा कि बगैर नक्शा पास कराए कोई भी निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। वहीं कार्रवाई के दौरान कॉलोनी में किसी भी प्रकार का विरोध न हो इसके लिए काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार नीतू डांगर, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी समेत प्राधिकरण की टीम मौजूद रही।


Exit mobile version