प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग में आशा संवाद कार्यशाला का हुआ आयोजन
अल्मोड़ा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग अल्मोड़ा में 14 नवम्बर, सोमवार को आशा संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। संवाद कार्यशाला में विभिन्न कार्यक्रमों एनसीडी, टी बी नियंत्रण कार्यक्रम, तंबाकू नियंत्रण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, आरबीएसके और किशोरी स्वास्थ्य पर विस्तार पूर्वक जनप्रतिनिधियों के सम्मुख चर्चा की गई। कार्यक्रम का आयोजन और अध्यक्षता डॉ रंजन तिवारी प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यशाला में विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी, ज्येष्ठ प्रमुख गोपाल खोलिया, कनिष्ठ प्रमुख नरेंद्र कुमार ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में आरबीएसके से डॉ. सी एस जोशी, डॉ. रुचिका कविदयाल, फार्मासिस्ट योगेश भट्ट, गीता रौतेला स्टाफ नर्स उपस्थित थे। यहाँ कार्यशाला में ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक मुकेश पंत और ब्लॉक हवालबाग की सभी आशा फैसिलिटेटर के साथ आशा कार्यकत्री उपस्थित रही।