पीएचसी भक्तोवाली में डॉक्टर तैनाती की मांग

रुड़की।  भक्तोवाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई माह से डॉक्टर की तैनाती नहीं की गई है। इस पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने विधायक से डॉक्टर की तैनाती करने की मांग की। वहीं, झबरेड़ा-मंगलौर मार्ग को ठीक कराने की भी मांग की गई है। जयवीर सिंह, यशवीर सिंह, चरण सिंह, सुलेमान मलिक, भोला सिंह, राजपाल सिंह आदि का कहना है कि भक्तोवाली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वर्षों से डॉक्टर की तैनाती नहीं हुई है। पूर्व में स्वास्थ्य केंद्र पर एक फार्मासिस्ट तैनात था। उसे भी लगभग एक वर्ष पूर्व यहां से हटाकर किसी अन्य स्थान पर तैनाती दे दी गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर करीब एक साल से एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही कार्यरत है।
झबरेड़ा विधायक विजेंद्र जाती का कहना है कि मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर भक्तोवाली अस्पताल शीघ्र ही डॉक्टर की तैनाती करवाई जाएगी। झबरेड़ा-मंगलौर मार्ग भी ठीक कराने का विधायक ने आश्वासन दिया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version