फंदे से लटका मिला युवक का शव

काशीपुर। कुंडा क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध हालता में फंदे से लटका मिला। परिजन फांसी लगाकर आत्महत्या करने तो ग्रामीण परिजनों पर हत्या का शक जता रहे हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। कुंडा के लालपुर कोठी, सुल्तानगढ़ निवासी राम कुमार(26) पुत्र मंगल सेन एक पेपर मिल में लोडर चालक था। सोमवार रात परिजनों ने रामकुमार का शव फांसी पर लटका देखा। परिजनों ने शव को नीचे उतारा। वहीं, ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। ग्रामीणों ने साजिश के तहत परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया। वहीं, परिजनों ने बताया कि राम कुमार की दो शादी हुई थी। पहली शादी 2016 और दूसरी शादी एक साल पहले रामपुर निवासी रबिता से हुई। जिसके साथ उनका चार महीने का बेटा है। परिजनों के अनुसार रामकुमार ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की बहन की तीन शादियां हुई हैं। तीसरा पति पिछले ढाई महीने से ससुराल में रह रहा था। बताया कि उसकी राम कुमार के साथ नहीं बनती थी और आए दिन झगड़ा होता था। इस दौरान उन्होंने पुलिस से मामले की जांच की मांग की। वहीं, कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version