फल विक्रेताओं से मारपीट की निष्पक्ष जांच हो

WhatsApp Image 2023-11-10 at 9.41.29 PM
CCW-Greeting-Card-2023-11-10 (1)
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.00.17 PM
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.08.20 PM

ऋषिकेश। जहां एक और नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया जा रहा है वहीं, कुछ व्यापारी फल विक्रेताओं से हुए विवाद को तूल देकर निगम अफसरों और कर्मियों पर कारवाई की मांग पर अड़े हैं। मामले को लेकर निगम पार्षदों ने तीखा आक्रोश जताया है।बुधवार को पार्षद संगठन ने फल विक्रेताओं के साथ निगम अधिकारी और कर्मियों के मारपीट के मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर मेयर अनिता ममगाईं को उनके कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। बताया कि कुछ दिन पहले फल विक्रेताओं के साथ निगम अधिकारियों व कर्मचारियों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। उससे निगम की छवि धूमिल हो रही है। उक्त घटना से पूर्व फल विक्रेताओं ने निगम कर्मियों से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट की थी। आरोप लगाया कि विरोध करने निगम अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो फल विक्रेताओं ने उनसे भी अभद्रता शुरू कर दी। घटना का साजिशन कुछ व्यापारियों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसमें सिर्फ एक पक्ष की कार्यवाही को दर्शाया गया है जो न्याय संगत नहीं है। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। मौके पर पार्षद विजय बडोनी, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, अजीत सिंह, विपिन पंत, विजेंद्र मोंगा, राजेश दिवाकर, मनीष बनवाल, चेतन चौहान, रुपा, ज्योति पासवान आदि थे।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *