फल विक्रेता के घर में घुसकर मारपीट

देहरादून। पटेलनगर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी निवासी फल विक्रेता शादाब पुत्र इकराम ने उसके घर में घुसकर मारपीट करने और तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने तहरीर में बताया कि विगत सात जून को रात को वह सब्जी मंडी से लौट रहे थे। घर के कुछ दूरी पर रास्ते में इसरार पुत्र नूर अहमद, सफराज, नदीम, फैजान सभी निवासीगण ब्रहमपुरी रास्ते खड़े थे। उन्हें रास्ते से हटने से कहने पर गाली गलौच और मारपीट शुरू कर दी है। बीच बचाव करने पर ताऊ के बेटे मुनीश को मारा पीटा। किसी तरह वह घर जान बचाकर पहुंचे। कुछ देर में सभी अन्य लोगों को लेकर उनके घर में आए और तोड़फोड कर लाठी डंडों से मारपीट कर दी। जिसमें उनके पैर की हड्डी टूट गई और शबाना का हाथ भी टूट गया। आरोप है कि इसरार राजनीतिक व्यक्ति है और उससे उन्हें डर है। पटेलनगर इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!