पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि खेल मैदान में आयोजित ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता पीजी कालेज अगस्त्यमुनि के नाम रही। उन्होंने नई नवेली ट्रॉफी एवं 51 हजार का नगद ईनाम जीता। फाइनल में पीजी कॉलेज ने गढ़तरा की टीम को तीन विकेट से परास्त किया। गढ़तरा को उपविजेता ट्रॉफी के साथ 21 हजार का ईनाम मिला। करीब एक माह तक चली क्रिकेट प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ संपंन हुई। फाइनल में गढतरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 92 रन बनाये। जबाब में पीजी कालेज की टीम ने सात विकेट पर सात विकेट पर 96 रन बनाकर प्रतियोगिता जीत ली। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि गौरी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विजय चमोला ने कहा कि खेल में हार जीत से अधिक महत्व प्रतिभाग का होता है। उन्होंने विजयी टीम को बधाई देते हुए उपविजेता टीम को अगली बार बेहतर तैयारी करके विजयी होने की शुभकामनायें दी। विशिष्ट अतिथि रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने कहा कि इस प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिला। कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को क्रिकेट की मुख्य धारा में आकर एसोसियेशन में पंजीकरण कराकर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का आह्वान किया। छात्र महासंघ के अध्यक्ष सन्तोष त्रिवेदी ने आयोजन समिति को ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन कराने के लिए धन्यवाद दिया।आयोजन समिति के अध्यक्ष अंकुश कुमार ने प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट किया। कोषाध्यक्ष सोम भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता में 64 टीमों ने प्रतिभाग किया। संरक्षक नवीन बिष्ट ने बताया कि प्रतियोगिता में नाम के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र की टीमों ने ही प्रतिभाग किया। प्रत्येक टीम में उसी गांव के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पाली के पंकज बिष्ट को मैन ऑफ दि सीरीज, पीजी कालेज के तरूण चौहान को सर्वोत्तम गेंदबाज, गेंठाणा के सूरज मेघवाल को सर्वोत्तम बेटर, पीजी कालेज के प्रदीप कुमार को सर्वोत्तम कीपर, त्रिजुगीनारायण के सुधाकर भट्ट एवं गढ़तरा के साहिल को राइजिंग स्टार, नारायण कोटी के प्रमोद बालवान को सर्वोत्तम क्षेत्ररक्षक एवं परकण्डी की टीम को अनुशासित टीम का पुरस्कार मिला। संचालन सुरेन्द्र राणा ने किया। इस अवसर पर ब्रजेश रावत, विपिन केन्तुरा, सौरव बिष्ट, राजू रावत, महेन्द्र बिष्ट, ओमी, किशन सहित कई लोग मौजूद रहे।


Exit mobile version