पेजयल योजना से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बागेश्वर। जल संस्थान की पेयजल योजना से दूसरे गांव को पानी दिए जाने पर क्षेत्र के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही जल संस्थान को चेतावनी दी कि यदि उनकी योजना से छेड़छाड़ की गई तो आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। 172 से बनी पेजयल योजना पर छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। सभासद दीपक ऐठानी, हेमा देवी, प्रवीण ऐठानी, दयाल ऐठानी, ओम प्रकाश ऐठानी, गीता ऐठानी तथा पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी ने बताया कि भराड़ी, ऐठाण, बमसेरा, पाली डुंगरी तक जल संस्थान ने भानगढ़ गधेरे से पेयजल लाइन बनाई। जल संस्थान के एई कैलाश चंद्र जोशी ने बताया कि अगर जल संस्थान की लाइन से पानी मर्जी से ले रखा होगा तो संस्थान द्वारा तुरंत हटाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version