पेयजल निगम ने अधूरे कामों पर बढ़ रही लोगों की नाराजगी
देहरादून(आरएनएस)। विश्व बैंक पोषित मेंहुवाला क्लस्टर पेयजल योजना के आधे अधूरे कामों को लेकर क्षेत्र में लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों ने पेयजल निगम को अधूरे काम पूरे करने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। पेयजल महाप्रबंधक को दिए ज्ञापन में आरकेडिया पूर्व उप प्रधान गीता बिष्ट ने कहा कि पेयजल निगम अधिकारियों ने काफी समय पहले ये दावा किया था कि, योजना के तहत आरकेडिया जोन-टू के वार्ड संख्या 92, 93 व 94 में पेयजल लाइन बिछाने का काम पूरा कर सप्लाई चालू कर दी गई है। लेकिन हकीकत में कई जगह लाइन ही नहीं बिछी है। मिट्ठीबेरी-परवल मार्ग से लगते हुए चाय बागान पुरानी लाइन बस्ती के लगभग पचास से अधिक परिवारों के लिए नई लाइन बिछी ही नहीं है। उनका गुजारा पुरानी लाइन पर ही हो रहा है। दारु चौक से चाय बागान पुरानी बस्ती में भी आधा किमी दायरे में लाइन का काम नहीं हुआ है। पीडब्ल्यूडी में लाइन बिछाने के लिए अभी तक परमिशन नहीं मांगी गई है। करीब एक माह पहले विभाग द्वारा बस्ती के अंदर की सीसी सड़क खोदकर पाइप का कुछ हिस्सा बिछाने के बाद काम आधा छोड़ दिया गया। सड़क खुदी होने से लोगों को आवाजाही में भी दिक्कत हो रही है। पेयजल निगम के ईई एम हसन ने कहा कि कुछ बेहद छोटे इलाकों को छोड़कर 95 फीसदी इलाकों में काम पूरा हो चुका है। बचे हुए काम भी जल्द पूरे हो जाएंगे।