पेयजल में क्लोरीन ज्यादा मात्रा में डालने की शिकायत

रुड़की। क्लोरीन की ज्यादा मात्रा से रामनगर में पानी का स्वाद बिगड़ गया। प्रेमनगर के क्षेत्रवासियों ने कार्यालय आकर शिकायत की। ठेकेदार पर भी अभद्रता का आरोप लगाया है। कहा कि ठेकेदार अभद्रता से पेश आता है। लो प्रेशर और तय समय से कम पानी मिलने की शिकायत से भी क्षेत्रवासी परेशान हैं। शहर में एक लाख से अधिक आबादी जल संस्थान के नलकूपों और हेडओवर टैंकों पर निर्भर हैं। पानी की आपूर्ति सुबह और शाम छह घंटे होती है। जबकि आवास विकास में पानी की सप्लाई तीन वक्त होती है। वहां दोपहर के वक्त भी पानी आता है। रामनगर में ओवरहेड टैंक से पानी की सप्लाई होती है। सुबह 11:30 बजे के बाद प्रेमनगर गली नम्बर 1 क्षेत्र से एक व्यक्ति कार्यालय आया। अधिकारी से शिकायत की उनके क्षेत्र में पानी का स्वाद थोड़ा अजीब हो रहा है। पीने में पानी सही नहीं लग रहा है। अपर सहायक अभियंता हिमांशु त्यागी ने बताया कि क्लोरीन की मात्रा थोड़ी ज्यादा होने पर पानी के स्वाद में थोड़ा फर्क आया है। हालांकि यह नुकसानदायक नहीं है। शहर भर में आठ नलकूप है। जहां से क्लोरीन युक्त पानी की सप्लाई की जाती है। ताकि पानी की शुद्धता को बरकरार रखा जाएग। आर्दश नगर में सीधे नलकूपों से पानी की सप्लाई होती है। वहां भी क्लोरीन युक्त पानी की सप्लाई सीधा नलकूपों के साथ समय-समय पर होती है।


Exit mobile version