Site icon RNS INDIA NEWS

बारिश से लुढक़ा पारा

रुडक़ी। शहर और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को करीब सवा घंटे तेज बारिश हुई। जबकि दिनभर में रुक-रुककर रिमझिम बारिश भी होती रही। बरसात के कारण एक ही दिन में शहर के अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान लुढक़कर 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। सुबह से ही आसमान में काले घने बादलों ने डेरा डाले रखा। वहीं सुबह करीब साढ़े दस बजे शहर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश शुरू हुई। इसके बाद दोपहर बारह बजे तक तेज बारिश होती रही। कुछ देर बारिश थमने के बाद भी रुक-रुककर कर हल्की बारिश होती रही। साथ ही आसमान में बादलों का पहरा रहा। झमाझम बारिश होने से जनता को गर्मी से कुछ सुकून जरूर मिला, लेकिन जगह-जगह जलभराव होने से दिक्कत भी झेलनी पड़ी। शहर में लगभग 60 मिमी बरसात दर्ज की गई। उधर, आइआइटी रुडक़ी के जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग में संचालित ग्रामीण कृषि-मौसम सेवा परियोजना से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले में दो अगस्त तक मौसम इसी प्रकार का बने रहने का अनुमान है। मध्यम से घने बादल छाए रहने के साथ ही बरसात की संभावना है। 30-31 जुलाई को जिले में कुछ स्थानों पर (25 फीसद हिस्सों में) भारी (65.5 मिमी-115.5 मिमी प्रतिदिन) से बहुत भारी (115.6 मिमी-204.4 मिमी प्रतिदिन) बरसात होने का पूर्वानुमान है। वहीं एक और दो अगस्त को भारी बरसात व आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।


Exit mobile version