पेयजल किल्लत से गुस्साए लोगों ने एसडीओ को घेरा

विकासनगर(आरएनएस)।  नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बाबूगढ़ की शिवलोक कॉलोनी में एक माह से पेयजल संकट गहराया हुआ है। पीने के पानी के लिए हर दिन लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इससे गुस्साए लोगों ने बुधवार को जल संस्थान कार्यालय में एसडीओ का घेराव कर जल्द पर्याप्त पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। स्थानीय बाशिंदों के साथ जल संस्थान कार्यालय पहुंचे सभासद अंकित जोशी ने बताया कि शिवलोक कॉलोनी में एक माह से पेयजल संकट गहराया हुआ है। हर दिन सुबह आधा घंटे तक ही पीने का पानी आ रहा है। लो प्रेशर के कारण कॉलोनी की आधी से अधिक आबादी को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पूरे क्षेत्र में नई पेयजल लाइनें बिछाई गई, बावजूद इसके गर्मी की शुरुआत में ही पेयजल किल्लत शुरू हो गई है। दूसरी मंजिल पर रहने वालों के नल एक माह से सूखे पड़े हुए हैं। बताया कि लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए दूसरी कॉलोनियों में जाना पड़ता है। बताया कि शिवलोक कॉलोनी में करीब एक हजार की आबादी रहती है, लेकिन पानी की आपूर्ति सौ लोगों के लिए भी नहीं की जा रही है। सबसे बड़ी समस्या लो प्रेशर की है, जिससे शुरुआत के कुछ घरों में ही आधे घंटे तक पानी आता है, लेकिन पानी की मात्रा बेहद कम होती है। एक बाल्टी पानी भरने में ही 20 मिनट लग जाते हैं। आठ से दस घर के बाद अन्य सभी घरों में नल सूखे पड़े हैं। कहा कि जल संस्थान अधिकारियों को कई बार सूचित करने के बाद भी कोई भी कर्मचारी स्थानीय लोगों की समस्या का समाधान करने नहीं पहुंचा। कहा कि जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं होने पर जल संस्थान कार्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। घेराव कर ज्ञापन सौंपने वालों में नैन सिंह, रोहित, शेर सिंह, बलवीर, प्रीतम कुमार, मोहित आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version